Site icon Kgp News

नाबालिगा के साथ यौन शोषण के आरोप में होम्योपैथी डाक्टर गिरफ्तार

खड़गपुर। एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने हरेकृष्ण मान्ना नामक एक होमियोपैथी डाक्टर को गिरफ्तार किया है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना इलाके के चाउलकुड़ी अंचल की है। पता चला है कि उसी गांव में पीड़िता के दादा के भी होमियोपैथी डाक्टर होने की वजह से अभियुक्त का उसके घर आना-जाना लगा रहता था। आज सुबह भी हरेकृष्ण जब नाबालिगा के घर पहुंचा तो उस वक्त वह घर पर अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर हरेकृष्ण ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया व फिर किसी को न बताने की धमकी देकर वहां से चला गया। बाद में परिजनों के घर पहुंचने पर नाबालिगा ने सारी बातें उन्हें बता दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस अभियुक्त डाक्टर को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पता चला है कि रविवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version