Site icon

भागने के लिए राजी न होने पर प्रेमी देवर पर लगा अपनी भाभी की हत्या करने का आरोप, आरोपी देवर गिरफ्तार

खड़गपुर। साथ भागने के लिए राजी न होने पर प्रेमी देवर पर अपनी ही भाभी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पति के शिकायत के बाद अभियुक्त देवर नीलाद्री माईति को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश किए जाने पर उसे पुछताछ के लिए पुलिस हिफाजत में भेजा गया है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंग्ला थाना के जामना ग्राम पंचायत इलाके की है। मृतक का नाम मौसमी माईति(27) है। मौसमी की लाश उसके कमरे से झुलते हुए बरामद हुई थी। शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला समझा जा रहा था लेकिन पति के शिकायत के बाद पुलिस इसे हत्या की आशंका मान रही है। पता चला है कि आठ साल पहले मौसमी का पिंग्ला के श्रीमंत माईति के साथ शादी हुआ था वहीं उनका पांच वर्ष का एक बेटा भी है। लेकिन मौसमी किसी तरह अपने ही देवर के प्रेम प्रसंग में पड़ गई। मौसमी के पति के मुताबिक मौसमी ने जब अपने देवर के साथ भागने के प्रस्ताव को ठुकराया तो नीलाद्री ने उसकी हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस शिकायत के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पुछताछ कर मामला खुदखुशी का है या आत्महत्या का यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल निलाद्री हत्या से इंकार कर रहा है। पुलिस का कहना है कि अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा।

Exit mobile version