Site icon Kgp News

दुकानदार के धक्के से चोटिल कर्मचारी की मौत, परिजनों ने शव को घेरकर किया प्रदर्शन, इलाके में उत्तेजना

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर में एक हार्डवेयर दुकान के मालिक द्वारा दिए गए धक्के से कर्मचारी की मौत हो गई। मरने वाले कर्मचारी का नाम तारापद दोलुई(40) है। पता चला है कि तारापद शाहजहां अली नामक व्यक्ति के हार्डवेयर दुकान पर बीते तीन सालों से काम करता था। लेकिन आज सुबह अचानक किसी बात को लेकर कर्मचारी व मालिक के बीच कहासुनी होने लगी। देखते-देखते कहासुनी की नौबत हांथापाई तक आ गई और शाहजहां ने जब तारापद को जोर का एक धक्का दे दिया जिससे उसका सिर किसी भारी चीज से जा टकराया। तारापद तुरंत वहीं अचेत हो गया उसे बरामद कर स्थानीय एक डाक्टर के पास ले जाया गया लेकिन थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों व इलाके के लोगों ने शव को घेरकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। घटना की खबर मिलते ही केशपुर थाना पुलिस वहां पहुंची व शव को अपने कब्जे में ले प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। इधर दुकान मालिक शाहजहां अली ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर मामले को सुलझाने की पेशकश की। लेकिन परिवार वालों ने मुआवजा लेने से इंकार कर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शाहजहां अली को गिरफ्तार कर लिया है व आगे की कार्रवाई नियम के मुताबिक की जाएगी।

Exit mobile version