Site icon

मोबाइल की लत के कारण परिजनों द्वारा डांटने पर फिर एक छात्रा ने की आत्महत्या

खड़गपुर। फिर एक बार पश्चिम मेदिनीपुर जिले में मोबाइल चलाने को लेकर अभिभावकों द्वारा डांटने पर दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना सबंग थाना के मोहाड़ ग्राम पंचायत इलाके की है। मृत छात्रा का नाम अनुश्री खालूआ है। पता चला है कि अनुश्री मोहाड़ ग्राम पंचायत के श्यामसुंदरपुर उच्चमाध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। जानकारी के मुताबिक आज दिन में बिना पढ़ाई किए या घर के काम में हाथ बटाए बिना लगातार मोबाइल चलाने के बाद अनुश्री की मां ने उसे डांट फटकार लगाई। इस बात का उसे इतना बुरा लगा की शाम को अपनी मां के किचन में जाने पर उसने गमछा के सहारे फंदा बनाया और कमरे के सीलिंग फैन से झुल गई। बाद में काफी देर तक अनुश्री को पुकारने पर कोई आवाज न आता देख उसकी मां जब उसे ढूंढते हुए कमरे में गई तो वहां अनुश्री को फंदे से झुलता देख उसके होंश उड़ गए। चींख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां आए व अनुश्री को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व शव को अपने कब्जे में ले लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया व घटना की जांच में जुट गई है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में दस दिन पहले गढ़बेत्ता थाना इलाके में 12वीं में पढ़ने वाली बर्नाली पाल नामक छात्रा ने भी परिजनों के डांटने के कारण आत्महत्या कर ली थी।

Exit mobile version