Site icon Kgp News

खड़गपुर महकमा अस्पताल से रोगी लापता, परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती एक रोगी के अचानक लापता होने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं लापता रोगी को ढूंढते-ढूंढते उसकी पत्नी भी बीमार पड़ गई। जिसके बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ थाना के नाड़मा इलाके के रहने वाले दिलीप दंडपाट नामक व्यक्ति का तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे बीते 2 दिसंबर को खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां 2 से 4 तारीख की सुबह तक वह अस्पताल में ही था। बाद में 4 तारीख को सुबह के बाद वह अचानक अस्पताल से लापता हो गया। दिलीप के बेटे ने बताया कि 4 तारीख की सुबह तक उसके पिता ठीक थे। बाद में एक नर्स के इंजेक्शन देने के बाद उसके पिता कुछ अजीब सी हरकत करने लगे। थोड़ी देर बाद जब वह किसी काम से बाहर गई अपनी मां को बुलाने गया व फिर वापस आकर देखा तो उसके पिता अपनी बेड पर नही थे। काफी देर अस्पताल में यहां-वहां ढूंढने पर भी उनका जब कुछ पता न चला तो नर्स को

जानकारी दी गई। परिजनों के मुताबिक नर्स ने उनकी मदद करने के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया। बाद में मां-बेटे ने थाने में जाकर दिलीप के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। फिर वापस अस्पताल आकर उन्होंने दोबारा उन्हें ढूंढने की कोशिश की। लेकिन दिलीप का कहीं कुछ पता न चल पाया। इधर पति को ढूंढते-ढूंढते उसकी पत्नी काकली दंडपाट की भी सेहत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें भी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। कानपुर शहर थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस वहां पहुंची व अस्पताल के सीसीटीवी फूटेज की मदद से दिलीप को ढूंढने की कोशिश कर रही है।

 

परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

इधर सोमवार को रोगी के परिजन खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचे व रोगी के बारे में जानकारी मांगी जो कि नहीं मिलने के बाद परिजन उत्तेजित हो गए व

सुपरिटेंडेंट  ऑफिस में तोड़फोड़ की इसके बाद पुलिस को खबर देने पर एसडीपीओ दीपक सरकार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में खड़कपुर शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची व तोड़फोड़ में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया। घटना से इलाके में उत्तेजना है व पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Exit mobile version