Site icon

सभी कर्मचारियों को नाइट एलाउंस देने की मांग की मेंस कांग्रेस ने, एस गिरि बने ओपेन लाइन ब्रांच दो के अध्यक्ष, शरदेंदु

खड़गपुर। द.पू रेल्वे मेंस कांग्रेस के ख़ड़गपुर ओपेन लाइन ब्रांच दो के एजीएम को संबोधित करते हुए मेंस कांग्रेस के खड़गपुर वर्कशाप संयोजक व केंद्रीय पर्यवेक्षक राकेश सिंह ने 18 महीने के बकाया डीए एरियर्स अविलंब देने की मांग की इसके अलावा सभी कर्मियों को नाइट ड्यूटी अलाउंस में लगे सीलिंग को हटाने की मांग की। राकेश ने कहा कि 43 हजार 600 रु बेसिक वाले कर्मचारियों को नाइट एलाउंस नहीं देने का जो निर्णय लिया है वह गलत है व मेंस कांग्रेस इसके लिए आंदोलनर है उन्होने बताया कि उक्त मामला मिनिस्ट्री आफ फाइनेंस में लंबित है व उम्मीद है कि जल्द ही कर्मचारियों के हित में फैसला आएगा उन्होंने कहा कि मेंस कांग्रेस रेल कर्मचारियों के हित में लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ब्रांच दो के 12 सदस्यीय नए कमेटि की भी घोषणा की गई जिसमें एस गिरि को अध्यक्ष, एफ.डी तिर्की को वर्किंग प्रेसीडेंट, डी श्रीनिवास राव को उपाध्यक्ष व शरदेंदु आर्या को सचिव चुना गया है। इस अवसर पर लाल बाबू, विप्लव दास चौधरी, सुब्रत बेरा व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version