खड़गपुर। डायन के संदेह में कुछ लोगों ने एक वृद्धा को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना मेदिनीपुर सदर ब्लाक के सातगेड़िया इलाके की है। पता चला कि कल शाम कुछ लोग वृद्धा के घर पर आकर पहले उसके साथ गाली गलौज की व फिर उसकी खुब पिटाई कर दी। मार पिटाई से वृद्धा बुरी तरह घायल हो गई। थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने उसे बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। घटना की खबर मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस इलाके में पहुंची और लोगों का बयान लेने के बाद इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। आज सभी को मेदिनीपुर अदालत में पेश किया गया जहां से जज ने तीन को पुलिस हिफाजत व बाकियों को जेल हिरासत में भेज दिया। इधर घटना की खबर मिलने पर स्थानीय विधायक दिनेन राय पीड़िता को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक समस्या है व इसके समाधान के लिए भारत जाकत माझी परगना महल के सदस्य सामने आए है।
भुजाली से एक व्यक्ति पर हमला
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना के जलचक इलाके में कल रात जहांगीर नामक एक शख्स ने एक व्यक्ति को भुजाली मार वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है की जहांगीर जोकि जलचक इलाके का ही रहने वाला है वह अपने घर में अवैध रुप से देह व्यवसाय का धंधा चलाता था। जिसे लेकर लोगों ने कई बार थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उसी सिलसिले में कल रात गांव वालों ने उसे समझाने के लिए एक सभा बुलाई थी। जब सभा में बुलाने के लिए कुछ लोग उसके घर गए तो वहां उसने भुजाली से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया व रात के अंधेरे में वहां से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत जलचक प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना की खबर मिलने पर पिंगला थाना पुलिस वहां पहुंची व मामला जानकर जहांगीर की तलाश शुरू कर दी।
30 ग्राम ब्राउन शुगर समेत दो लोग गिरफ्तार
खड़गपुर। उड़ीसा बॉर्डर इलाके से सटे पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना इलाके के सोनाकेनिया में पुलिस ने तलाशी अभियान चला लगभग 30 ग्राम ब्राउन शुगर समेत हफीजुल खान व पोईनूर शेख नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्त पांशकुड़ा थाना के कनकपुर इलाके के रहने वाले है। इन दोनों के नाम पहले भी ड्रग्स समेत मादक पदार्थों की सप्लाई ले लिए थाने में दर्ज है। ज्ञात हो कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि 2 लोग बाइक में सवार होकर उड़ीसा से बंगाल ब्राउन सुगर की सप्लाई करने आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाते हुए उड़ीसा-बंगाल बॉर्डर इलाके के समीप सोनाकेनिया में तलाशी अभियान शुरू कर दी। तलाशी के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने इनके बाइक की तलाशी ली जिसके बाद बाईक के सीट के नीचे से लगभग 30 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाने ले गई। इधर दोनों आरोपियों को मेदिनीपुर अदालत में पेश किए जाने पर जज ने उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।