Site icon Kgp News

फोरजा फिटनेस की ओर से आयोजित की गई 5 किमी मैराथन दौड़, पुरस्कृत किए गए विजेता

खड़गपुर। खड़गपुर के इंदा स्थित फोरजा फिटनेस के दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 5 किमी की मैराथन दौड़ आयोजित की गई। जो खड़गपुर के विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क के पास से शुरु होकर फोरफा फिटनेस के समक्ष समाप्त हुई। दौड़ में 185 पुरुष व 47 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय एथलीट विमल महतो व अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर तथा फोरजा फिटनेस के इंद्रनील माईति मौजूद थे। उनके अलावा एसडीपीओ दीपक सरकार, खड़गपुर थाना आईसी विश्वरंजन बनर्जी, खड़गपुर लोकल थाना ओसी मोहम्मद सानी, एनआईएस कोच श्रीनिवास राव व अन्य उपस्थित थे। पुरुषों में किस्टो हरमन प्रथम अनुपम महतो द्वितीय व अजय महतो तीसरे विजेता हुए जबकि महिलाओं में श्रीबानी मंडी प्रथम, रिया खातूआ द्वितीय व सुमित्रा महतो तीसरी विजेता हुई।

Exit mobile version