Site icon Kgp News

विवाहेत्तर संबंधों के कारण पत्नी पर लगा पति की हत्या करने का आरोप

खड़गपुर। इस बार पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक पत्नी पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा है। वहीं हत्या के बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश भी की गई है। आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंधों के कारण पत्नी ने पति की हत्या की है। घटना चंद्रकोना थाना के खीरपाई पौरसभा के बामरिया इलाके की है। मृत व्यक्ति का नाम तपन कुमार घोष(48) है। जानकारी के मुताबिक आज दिन में तपन की पत्नी रुपाली घोष की अचानक चींख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी जब उसके घर गए तो वहां तपन की लाश बाथरूम में पड़ी हुई मिली। उसकी पत्नी का कहना था कि तपन को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गई।

इधर तपन के दाह संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि तभी लोगों ने शव के गले व शरीर पर चोट के कुछ निशान देखें। तुरंत पुलिस को खबर दी गई पुलिस इलाके में पहुंची व शव को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। इधर तपन की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बाद में पता चला कि रूपाली का बहुत समय से किसी के साथ अवैध संबंध चल रहा था जिसका पता तपन को चल गया था। जिस वजह से अक्सर इन दोनों के बीच लड़ाई होती थी। घटना के पिछली रात भी किसी शख्स के घर पर आने के बाद पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि दम घुटने की वजह से तपन की जान गई है लेकिन अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल रूपाली घोष से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में अवैध संबंधों के कारण एक मां ने अपनी दो वर्षीय बेटी की हत्या कर दी थी।

Exit mobile version