Site icon Kgp News

पैसों की लेनदेन को लेकर छोटा भाई बंदूक लेकर पहुंचा बड़े भाई के घर, पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

खड़गपुर। संपत्ति विवाद, पैसों की लेनदेन को लेकर दो भाईयों के बीच हो रहे झगड़े में छोटे भाई ने अपने दो साथियों के साथ बंदूक लेकर बड़े भाई के घर पर हमला बोल दिया। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना के कामदेवपुर इलाके की है। हांलाकि उस समय कालिपद जाना नामक बड़े भाई के घर में मौजूद न रहने की वजह से छोटे भाई असित ने बड़े भाई के बेटे से साथ मारपीट की। घटना की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी वहां पहुंचे व फिर मारपीट कर रहे असित व उसके दोनों साथियों को पकड़कर पुलिस को खबर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस वहां पहुंची व तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पता चला है कि कालिपद ने कुछ महिने पहले असित के दामाद से पैसे उधार लिए थे लेकिब कई बार मांगने पर भी वह पैसों को लौटा नही रहा था। इसी वजह से असित रिवाल्वर लिए दो लोगों के साथ पैसे वसूली करने गया था। लेकिन कालिपद के न मिलने पर उसके बेटे से मारपीट शुरु कर दी। बाद में पड़ोसियों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आज तीनों को घाटाल महकमा अदालत में पेश किया है।

Exit mobile version