Site icon

टीेएमसी को-ऑर्डिनेटर जगदंबा गुप्ता ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

खड़गपुर। टीएमसी कोर्डिनेटर जगदंबा गुप्ता की ओर से खड़गपुर शहर के पोर्टर खोली नवजीवन संघ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छठवें वर्ष के शिविर में कुल 41 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका के प्रशासक प्रदीप सरकार, हेमा चौबे, दीपेंदु पाल, कल्याणी घोष व अन्य उपस्थित थे।

 

Exit mobile version