Site icon

इंदा रिक्शा स्टैंड काली पूजा कमेटी की ओर से गरीबों में कंबल वितरित किया गया

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के इंदा रिक्शा स्टैंड इलाके में स्थित काली पूजा कमेटि की ओर से आज कुल 250 लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सहायक सचिव विश्वजीत बख्शी ने बताया कि बीते काली पूजा के मौके पर भी कमेटी की ओर से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका के प्रशासक प्रदीप सरकार, कोआर्डिनेटर मधुकामी, अपर्णा घोष, श्यामल साहा, खड़गपुर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी तापस, मंदिर कमेटि के अध्यक्ष शंभू देव, उपाध्यक्ष दिलीप दास, सचिव हरेंद्रनाथ मंडल व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version