Site icon Kgp News

नेत्रहीन युवक का शव खेत से बरामद, किसी भारी चीज से सिर पर अघात कर हत्या करने का शक

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना इलाके के सिरसी गांव में सनातन हेम्ब्रम(26) नामक नेत्रहीन युवक का शव घायल अवस्था में खेत से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक शव के सिर पर अघात के निशान है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी ने भारी चीज से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या की है। ज्ञात हो कि आज सुबह सबसे पहले स्थानीय गांव वाले खेतों में काम करने जाते वक्त शव को देखा और तुरंत सनातन के घरवालों व पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस वहां आकर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ले गई। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह कल रात भी सनातन खाना खाने के बाद घर से थोड़ी दूर स्थित और एक घर पर सोने के लिए गया था उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता फिर अगले दिन सुबह उन्हें सुनने को मिला की सनातन की किसी ने हत्या कर दी है। परिजनों का कहना है कि एक अंधे युवक का किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया है। पता चला है कि कुछ दिनों पहले प्रेम प्रसंग के कारण उसी गांव के ही एक लड़की के परिजनों ने सनातन की खूब पिटाई की थी जिसके बाद उसके परिवार वाले उस समय थाने भी गए थे लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें शक है कि उसी लड़की के परिजनों ने ही सनातन की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version