Site icon Kgp News

स्वदेशी दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, 79 यूनिट रक्त संग्रहित

खड़गपुर,  दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर के डिवीजनल कार्यालय में लगातार चौथे वर्ष शहीद बाबू गेणु बलिदान दिवस के स्मरण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कोरोना काल में रक्त की कमी से सरकारी अस्पताल लगातार जूझ रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम इसमें संजीवनी का कार्य कर रहे हैं। शिविर में सामाजिक दूरी व अन्य मानकों का पूरी तरह से ख्याल रखा गया। यह रक्तदान शिविर खड़गपुर के रेलवे मेन अस्पताल एवं मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षित डॉक्टरों व केवीबीडीओ की देखरेख में संपन्न कराया गया। लगभग 79 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे मेन अस्पताल के वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. बेहेरा, डॉ. जे. बी. साहू उपस्थित थे।

अन्य अतिथियों में खड़गपुर कारखाना के एसटीएससी एशोशियन के कारखाना सचिव शंभू जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महासचिव पवन कुमार, जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, डिवीजनल अध्यक्ष गणेश सिन्हा, डिवीजनल समन्वयक हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, कौशिक सरकार, बलबंत सिंह, ओम प्रकाश यादव, उपस्थित रहे। अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण के रूप में किशन कुमार, प्रकाश रंजन, मुकुंद राव, कृष्णामूर्ति, संतोष सिंह, ललित प्रसाद शर्मा, पवन श्रीवास्तव, ए. के. दूबे, रत्नाकर साहू, राजीव चक्रवर्ती, आरजू बानो, पी. श्रीनिवास राव, संजय कच्छप, वी. तारकेश्वर राव तथा अन्य उपस्थित रहे। जोनल अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया तथा खड़गपुर शहर में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रेरणाश्रोत डॉक्टर नजमी को धन्यवाद दिया। रेलवे मेन अस्पताल के वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. बेहेरा ने कहा कि कोरोनाकाल में इस तरह के कार्यक्रम वाकई काबिले तारीफ है एवं डीपीआरएमएस के टीम को इसके लिए हार्दिक बधाई दी।

Exit mobile version