Site icon Kgp News

नशीली पदार्थ कोडीन की तस्करी करते तीन गिरफ्तार न्यू बस स्टैंड गांधी नगर के रहने वाले तीनों को जेल भेजा गया 

खड़गपुर, तरल नशीले पदार्थ कोडीन मिक्सचर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है तीनों न्यूू  बस स्टैंड गांधी नगर के रहने वाले हैं ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ड्रग्स के तस्करी की खबर मिलने पर खड़गपुर शहर थाना के पीसी पार्टी से जुड़े कृष्णपद किस्के व मृणाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम बस स्टैंड में छापा मारकर तीन लोग गिरफ्तार किया गया है इन लोगों के पास से 3 लिटर को कोडीन मिक्सचर जब्त की गई इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की  गई है। गिरफ्तार लोगों के नाम है शेख सकीना,  सशेख कुर्बान व शेख हुसैन तीनों बस स्टैंड गांधी नगर के रहने वाले हैं पुलिस तीनों को आज महकमा अदालत में पेश किया है व जांच कर पता कर रही है। पुलिस का कहना है कि कोडिंग का चलन उत्तर बंगाल में अधिक है वहां से अब यहां तस्करी कर नशाखोर उपयोग कर रहे हैं।

Exit mobile version