Site icon

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 2600 से अधिक एड्स मरीज मौजूद, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली

खड़गपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए एक ट्रैवलर को एचआईवी के बैनर व पोस्टर से सजा-धजा कर निकाला गया है जोकि आने वाले दिनों में जिले के सभी ब्लॉकों का भ्रमण कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करेगा। ज्ञात हो कि मौजूदा समय में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एचआईवी से संक्रमित लोगों की संख्या 2600 के पार पहुंच गई है जिनमें से केवल इस साल जनवरी से लेकर अक्टूबर महीने तक की रिपोर्ट में 144 लोग एचआईवी से संक्रमित हुए है। जिनमें से 109 मरीज खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर के है जबकि 35 मरीज घाटाल महकमा इलाके के है। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा.भुवनचंद्र हांसदा ने बताया कि वर्तमान में मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज व घाटाल महकमा अस्पताल इन दो जगहों पर एचआईवी का इलाज होता है। उन्होंने कहा कि लोगों को एचआईवी के प्रति और भी जागरूक करने की जरूरत है और यह काम स्वास्थ विभाग लगातार कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि एचआईवी के लक्षण दिखने पर उसे छुपाया नहीं बल्कि स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना जांच करवाएं व संक्रमित होने पर उसका नियमित रूप से इलाज करें।

Exit mobile version