Site icon Kgp News

खड़गपुर में आज सुबह दो अलग-अलग महिलाओं से हुए छीनताई कि घटना से इलाके में भय का माहौल

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के मथुराकाटी इलाके में आज सुबह दिनदहाड़े दो अलग-अलग महिलाओं से हुई छिनताई की घटना से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पहली घटना ए.उमा नामक महिला के साथ घटी जोकि सुबह-सुबह पूजा करने के लिए मंदिर गई हुई थी वहां से लौटते वक्त रास्ते में दो बाईक सवार बदमाशों ने उसके गले से सोने का चेन छीनकर भाग निकले। महिला के मुताबिक उसका चेन तीन भरी सोने के वजह का था। वहीं दूसरी घटना उसके कुछ मिनट के अंदर ही घटी। बताया जा रहा है कि उमा से चेन छीनकर भागने के दौरान रास्ते में बदमाशों ने फिर अपने घर के सामने रंगोली बना रही के.मीनाक्षी नामक एक और महिला के गले से भी चेन छीनकर भाग निकले। घटना के बाद ए.उमा ने खड़गपुर टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इस तरह एक ही समय में हुए दो अलग-अलग छीनताई कि घटना से इलाके के लोगों में भय का माहौल बन गया है। सवाल लोगों की सुरक्षा का आ गया है। पुलिस ने छीनताईबाजों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

Exit mobile version