Site icon Kgp News

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 हुए भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर व खलासी की मौत

खड़गपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के पेलागेड़िया में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में सुमित कुमार बेरा(26) व मोहम्मद शबिर(36) नामक दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों में से एक ट्रक ड्राइवर व दूसरा खलासी बताया जा रहा है। पता चला है कि यह दोनों पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया के रहने वाले थे व कल शाम ट्रक में माल लादकर खड़गपुर से हल्दिया की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में पेलागेड़िया के समीप उनके ट्रक का पीछे चक्का पंचर हो गया। जिसके बाद दोनों गाड़ी से उतरकर पंचर बनाने में लग गए। पता चला है कि पंचर बनाने के दौरान उन्होंने ट्रक का बैक लाईट या पार्किंग लाईट नही जलाया था। जिस वजह से पीछे से आ रही एक दूसरी ट्रक ने दोनों को पीसते हुए वहां खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस दौरान मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद दूसरा ट्रक का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। खबर मिलने पर खड़गपुर लोकल थाना पुलिस वहां पहुंची व दोनों शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज भेज दिया। इधर खड़गपुर लोकल थाना पुलिस द्वारा पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि शाम के वक्त जब घना अंधेरा हो गया था उस वक्त कोहरे की वजह से कुछ साफ-साफ नही दिख रहा था। ऐसे में बिना पार्किंग लाईट जलाए गाड़ी का पंचर बनाना इनकी भूल थी जिस वजह से दुर्घटना घटी। फिलहाल दोनों ट्रकों को सीज कर लिया गया है व फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Yesterday night one RTA took place as One truck bearing regd no-WB 29A 8405 while changing its punctured wheel at Pelageria on NH-6 on Kgp flank another truck bearing regd no-WB 25 J 6399 hit back side of above truck. As a result driver and assistant driver of vehicle no WB29A 8405 died on the spot. Offending truck capsized on road being badly damaged but the driver fled away.Md.Asif sunny oc kgp local said police seized the vehicle and investing the matter.

Exit mobile version