Site icon Kgp News

नदी पार करते वक्त बांस का पुल टूटने से महिला व बच्चे समेत 60 लोग पानी में गिरे

खड़गपुर। हरि कीर्तन करते-करते नदी पार करते वक्त बांश का पुल टूटने से महिला व बच्चे समेत करीब 60 लोग नदी में गिर गए। गनीमत रही कि स्थानीय लोग व प्रशासन की मदद से सभी को समय रहते बचा लिया गया व हादसे में किसी की भी मौत नहीं हुई है लेकिन कई महिला व बच्चों को चोटेः आई है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाने के मनसुका गांव की है। पता चला है कि आज सुबह गांव के लोग हरि कीर्तन करते हुए एक शोभायात्रा निकाल रहे थे जोकि पुरे गांव का भ्रमण कर रहा था। शोभायात्रा जब नदी के पास पहुंची तो नदी पर बने बांश का पुल पार करते वक्त क्षमता से अधिक वजन हो जाने की वजह से अचानक पुल टूट गया और सभी लोग पानी में गिर गए। अफरा-तफरी में वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने प्रशासन तक खबर पहुंचाई व फिर लोगों की तत्परता से समय रहते सभी को बचा लिया गया। कुछ लोगों को चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ज्ञात हो कि नदी का बहाव तेज न होने की वजह से बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।

Exit mobile version