Site icon

नगरपालिका चुनाव में जनता के समक्ष भाजपा के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही : दिलीप घोष

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के मिर्जाबाजार इलाके में आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेदिनीपुर के सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि खड़गपुर शहर में गुंडे व माफियाओं को पुलिस ही संरक्षण देती है जिसके कारण आए दिन शहर में चोरी, छिनताई व हत्या जैसे अपराध होते रहते है। उन्होंने कहा कि जब वे खड़गपुर के विधायक थे तब शहर में अपराधिक मामले नियंत्रण में थे लेकिन उपचुनाव जीतने के बाद तृणमूल सत्ता में आ गई व फिर अपराधिक मामले बढ़ने लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार में जंगलमहल में एक बार फिर से माओवादी अपना पैर पसारने लगे है। और राज्य सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले नगरपालिका चुनाव में जनता के समक्ष भाजपा के अलावा कोई और विकल्प नही है जो जंगलमहल में शांति ला सकती है। और जनता इस बात को समझ चुकी है। इसके अलावा पीएम केयर फंड की सहायता से मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में नए बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन के अवसर पर वहां पहुंचकर उन्होंने कहा की यहां राज्य सरकार द्वारा किसी भी सरकारी काम में भाजपा के सांसद या विधायक को नही बुलाया जाता है जोकि राजनीति में अलोकतांत्रिक की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यहां कंसावती में भी बन रहे एक प्रोजेक्ट में डीएम, तृणमूल के सांसद व नेता सभी मौजूद थे लेकिन केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें नही बुलाया गया जोकि लोकतंत्र के लिए अच्छा नही है।

Exit mobile version