Site icon Kgp News

नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही जंगलमहल में पड़ी रिकॉर्ड ठंड

खड़गपुर। नवंबर के दूसरे  सप्ताह में पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा जिले समेत पुरे जंगलमहल इलाके में पड़ रहे ठण्ड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जंगलमहल के कई हिस्सों में तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी, गढ़बेत्ता, पिड़ाकाटा, ग्वालतोड़ समेत कई अन्य जगहों में पारा रात व सुबह के वक्त सामान्य से कम दर्ज किया गया। शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ठंड ज्यादा महसूस हुई । मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु में आए तूफान के कारण उसका असर बंगाल में भी पड़ रहा है। तूफान की वजह से ही आने वाले दो-तीन दिनों में पूरे जंगलमहल इलाके में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं नवंबर मध्य से ठण्ड बढ़ जाएगी और दिसंबर महीने में इस साल ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। इधर पड़ रहे ठंड के कारण लोगों ने स्वैटर, कंबल रजाई सभी ठण्डे कपड़ों को बाहर निकाल लिया है।

Exit mobile version