Site icon Kgp News

लापता बच्ची का शव खेत से बरामद , दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

खड़गपुर। काली पूजा के दिन झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम थाना इलाके के बाबूराम पाथरा गांव से लापता हुई बच्ची का शव खेत में गड़ा हुआ मिला। आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और फिर बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे खेत में दफना दिया गया। घटना से इलाके में बेहद तनाव व आक्रोश का माहौल है। पता चला है कि दुलाली मंडी नामक नाबालिगा काली पूजा के दिन घर से लापता हो गई थी बाद में अगले दिन परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने रिश्ते में चाचा लगने वाले पड़ोसी शगुन मुर्मु समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया जिसके बाद पुलिस ने उनके बताए हुए जगह से बच्ची का शव बरामद किया। घटना से इलाके के लोगों में बेहद गुस्सा है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

Exit mobile version