खड़गपुर। एयरफोर्स कलाईकुंडा के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि कलाईकुंडा स्थित आवास में कर्मचारी के फांसी में लटकने के बाद पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया पता चला है मृतक विशाखापत्तनम का रहने वाला था उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इधर खरीदा के विवाहिता की भी आग से झुलसने से मौत हो गई। पता चला है कि सुष्मिता गुप्ता शनिवार को अपने शरीर में किरासन छिड़क आग लगा ली पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है।
इधा जिले के सबंग थाना इलाके के नेधुआँ गांव की रहने वाली श्यामली पाल (34) का फंदे से लटकता हुआ शव उसके पर स्थानीय लोगों ने देखा।पुलिस सूत्रों के अनुसार उसका बेटा दूसरे राज्य में कार्य करता था।जिसके कारण श्यामली बहुत चिंतित रहती थी।बताया जाता है कि उसका बेटा कुछ दिनों पहले लौट कर आया था, और फिर जाने की बात कह रहा था,जिसके कारण वह परेशान थी।पुलिस का अनुमान है कि संभवतः इसी कारण उसने आत्महत्या की है।