Site icon Kgp News

झाड़ग्राम पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के बाछुरडोबा इलाके से 12 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने समर पात्रों नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि पुलिस को गुप्त सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि झाड़ग्राम व आस-पास के इलाकों में समर नशे करने वाले लोगों को हेरोइन की सप्लाई करता था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और समर के पीछे लगकर योजना के तहत उसे हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। पुलिस उससे पुछताछ कर इससे जुड़े और भी लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version