Site icon Kgp News

अस्ताचल भाष्कर को अर्ध्य बुधवार की शाम को   व्रतियों  व श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद

खड़गपुर। खड़गपुर व आसपास इलाके में बुधवार की शाम अस्ताचल भास्कर को अर्ध्य दिया जाएगा इसके लिए घाटों को साफ सफाई कर सजाया गया है। इधर आस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने मंगलवार की रात खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विशेष खीर व रोटी बनाकर व्रतियों ने पूजा अर्चना की व इसी के साथ व्रतधारियों का निर्जला उपवास शुरु हो गया गुरुवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही महापर्व का समापन होगा।ज्ञात हो कि सोमवार को लौकी भात के साथ पूजा की शुरुआत हुई थी। छठ पूजा के कारण आज शहर के प्रमुख गोलबाजार व खरीदा बाजार में फूल, फल की खरीददारी करने वालों की गहमागहमी रही। इधर छठ को लेकर मंदिर तालाब सहित अन्य तालाबों की साफ सफाई की गई।अमित राय ने बताया कि मंदिर तालाब परिसर में सूर्य देव की मूर्ति के लिए साफ सफाई कराया गया इसके अलावा मंदिर तालाब परिसर में साफ सफाई अभिमन्यु गुप्ता की टीम व नगरपालिका की ओर से किया गया। इधर पुलिस प्रशासन की ओर से भी शहर के विभिन्न तालाबों के साफ सफाई की समीक्षा की गई। इधर चहुंओर छठ मैया की लोकगीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है।

Exit mobile version