Site icon Kgp News

राज्य सरकार की ओर से डीजल पेट्रोल में वैट कम करने की मांग को लेकर भाजपा का बिल्मोरिया पेट्रोल पंप के समक्ष धरना

खड़गपुर, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत में लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा Excise Duty मैं हुई कटौती, के बावजूद राज्य सरकार द्वारा अपने Vat में कोई भी कमी ना करने के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल द्वारा बिल्मोरिया पेट्रोल पंप में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना में शामिल भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष श्री राव ने कहा कि टीएमसी पार्टी इतने दिनों तक पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर लोगों को बरगला रही थी क्योंकि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी कम की है राज्य सरकार को भी की रेट मैं कभी करनी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिले। हमें कहा कि भाजपा व एनडीए शासित लगभग 22 राज्यों में वेट में कमी की गई जिसके कारण लोगों को राहत मिली।

ज्ञात हो कि बुधवार को उक्त मुद्दे पर मेदनीपुर में जिला भाजपा की ओर से वैट में कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था जिसमें जिला अध्यक्ष सौमेन तिवारी,अभिषेक अग्रवाल व अन्य उपस्थिति थे।

Exit mobile version