Site icon Kgp News

खड़गपुर में उदीयमान भाष्कर को अर्ध्य के साथ हुआ चार दिवसीय छठ का समापन, जेब कतरों ने साफ किए कई मोबाइल

खड़गपुर। उदीयमान भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिनों से चले आ रहे छठ का समापन हुआ अर्ध्य के बाद व्रतियों ने उपवास खोले। आज तड़के खड़गुपर शहर के मंदिर तालाब, कंसावती नदी व अन्य घाटों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे इधर मंदिर तालाब घाट में कई श्रद्धालुओं के मोबाईल गुम होने की खबर है।

गुरुवार की सुबह झाड़खंड, बिहार, यूपी सहित देश के अन्य भागों में भी पारंपरिक तरीके से छठ मनाया गया।  मंदिर तालाब में नमो फाउंडेशन व शाह परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गई थी.

Exit mobile version