Site icon Kgp News

पुरातन बाजार मोड में पुलिस वाहन की टक्कर से दो लोग घायल, उत्तेजित लोगों ने वाहन चालक की पिटाई कर किया जख्म, इलाके में उत्तेजना

खड़गपुर , खड़गपुर शहर के पुरातन बाजार मोड़ में  पुलिस जीप के धक्के से दो लोग घायल हो गये.जिसके बाद गुस्साए. लोगो ने पुलिस वाहन के चालक को पीटा.जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना से इलाके में उत्तेजना का माहौल उत्पन्न हो गया. इंदा गोविंद नगर के निवासी 62 सीताराम सबीता और सुरेश गोप

शाम को टहलने के लिए निकले थे तभी इलाके से गुजर रही पुलिस गाड़ी ने दोनो को टक्कर मार दिया.जिससे दोनो जख्मी हो गये.जिसके बाद इलाके के लोगो का गुस्सा फूटा.उत्तेजित लोगो ने पुलिस गाड़ी के चालक को पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.इलाके में सडक

जाम हो गया.सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे.परिस्थिति को समान्य किया.चालक सहित तीनो घायलों को अस्पताल ले जाया गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है. एसडीपीओ दीपक सरकार ने फुटपाथ के अतिक्रमण पर रोज जताते हुए कहा है कि फुटपाथ के अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटनाओ में वृद्धि हो रही है

Exit mobile version