Site icon

खड़गपुर महकमा अस्पताल में बनेगा 100 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल में जल्द ही 100 बेडों वाली आइसोलेशन वार्ड का निर्माण होगा उक्त बात की जानकारी खुद पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. भुवनचंद्र हांसदा ने दी। ज्ञात हो कि कोविड के दूसरे लहर के समय देश के कई जिलों की तरह पश्चिम मेदिनीपुर में भी रोगियों की संख्या बढ़ने व पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से कई लोगों की जान गई थी। जिसके बाद सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिले में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज, घाटाल महकमा व खड़कपुर महकमा तीन अस्पतालों को चिन्हित किया था जहां पर आइसोलेशन वार्ड बनना था। लेकिन मेडिकल कॉलेज व घाटाल महकमा अस्पताल में पर्याप्त जगह उपलब्ध ना होने की वजह से खड़गपुर महकमा अस्पताल में ही सबसे ज्यादा 100 बेडों वाली आइसोलेशन वार्ड बनाई जाएगी। इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोविड का तीसरा लहर आएगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है लेकिन फिर भी हमें उसके लिए पहले से तैयार रहना होगा। ताकी किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। ज्ञात हो कि बेडों के निर्माण का काम दिसंबर महीने से शुरू होने की संभावना है।

Exit mobile version