Site icon

स्वास्थय साथी कार्ड के लिए फोटो खींचने का काम 3 नवंबर तक तक चलेगा, फोटो खींचाने को लेकर लोगों में उत्कंठा

  1. खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका में बीते 26 अक्टूबर से चल रहे स्वास्थय साथी फोटो खींचने का कार्यक्रम 3 नबंबर तक चलेगा ज्ञात हो कि दुआरे सरकार कार्यक्रम में जिन लोगों ने आवेदन भरे है वैसे लोगों के लिए विभिन्न वार्डों के लिए एक अक्टूबर तक फोटों खींचने का कार्यक्रम था पर कई लोगों के फोटो ना खीचा पाने के कारण कार्यक्रम तीन नवंबर तक के लिए बढा दिया गया है स्वास्थय साथी फोटो खींचने के कार्यक्रम से जुड़े सौगत बनर्जी ने बता कि जिन लोगों के नाम सूची में आने के बावजूद फोटो नहीं खींची जा सकी थी ऐसे लोगों के लिए फिलहाल तीन तारिख बुधवार तक फोटो खींची जाएगी। ज्ञात हो कि यूआरएन नंबर जेनेरेट हो जाने के बाद लोगों की सूची नगरपालिका को भेजी जा रही है जिसके बाद फोटो तय तारिख में खींचा जा रहा है व फोटो खींचने के बाद तुरंत कार्ड लाभुको को आबंटन कर दिया जा रहा है।

बोरिंग पाइप तोड़ दिए जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के नीमपुरा बी टाइप इलाके में नगरपालिका की ओर से कराए गए बोरिंग पाइप शरारती तत्वों की ओर से तोड़ दिए जाने से वार्ड 13 के बी टाइप ए टाइप व एम आर बिल्डिंग के कुछ इलाकों  में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई टीएमसी के कोआर्डिनेटर वेंकटरमणा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बोरिंग टूटा हुआ पाया गया जिसका मरम्मत शनिवार की शाम को हुआ जिससे लगभग 200 परिवारों को जल की कमी का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version