Site icon Kgp News

नीमपुरा सब्जी बाजार में पार्टी कार्यालय के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची आरपीएफ जवानों को विरोध का करना पड़ा सामना

नीमपुरा सब्जी बाजार में पार्टी कार्यालय के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची आरपीएफ जवानों को विरोध का      सामना करना पड़ा। जानकारी केे मुताबिक शनिवार की सुबह रेल अधिकारियों की टीम आरपीएफ व खड़गपुर टाउन पुलिस को लेकर म नीमपुरा बाजार पहुंची इसकी खबर पाते ही भाजपा कार्यालय के पास उपस्थित हो गए

व रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की भारत माता की जय व रेल प्रशासन गो बैक जैसे नारे लगे जिसके बाद कार्रवाई करने पहुंची आरपीएफ की टीम वापस चली  ज्ञात हो कि  रेल इलाके में भाजपा, टीएमसी, कांग्रेस, माकपा सहित अन्य राजनीतिक दलों केे पार्टी कार्यालय अवैध ढंग से बनेे हैं।

Exit mobile version