खड़गपुर। दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से नवंबर महीने में छह दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है। यह छूट 2 नवंबर से लेकर 5 नवंबर व 10 और 11 नवंबर को रहेगी। ज्ञात हो कि कोरोना की संख्या बढ़ने के बाद सरकार की ओर से अक्टूबर महीने में ही राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था जिसे नवंबर महीने तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन इधर नवंबर महीने में एक साथ पड़ रहे त्योहारों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई। इधर कोरोना महामारी के बाद पहली बार निजी व सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ काम करने को मंजूरी दे दी गई। साथ ही शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, पार्क, मैरिज हाल, जिम व फिटनेस सेंटरों में 50 प्रतिशत क्षमता को बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया। इसके अलावा ऑडिटोरियम, स्टेडियम व हाल में भी दर्शकों की तादाद को 70 प्रतिशत किया गया है। साथ ही अब सिरियल व सिनेमा की शूटिंग फिल्म सिटी के बाहर भी हो सकेगी।