Site icon

रेल्वे की ओर से जारी की गई लोकल ट्रेनों की टाइम टेबल

खड़गपुर। 31 अक्टूबर से राज्य में चलने वाली लोकल ट्रेनों का टाइम टेबल आज रेल्वे की ओर से जारी कर दिया गया। ज्ञात हो कि पहले के मुकाबले शुरुआत में ट्रेनों की संख्या में कमी की गई है। रेल्वे के टाइम टेबल के मुताबिक खड़गपुर से हावड़ा के लिए तीन ट्रेने चलेगी जिसका समय भोर 3:05 सुबह 5:25 व 7:45 है वहीं मेदिनीपुर टू हावड़ा छह ट्रेने चलाई जाएगी जिसका खुलने का समय मेदिनीपुर से 6:15, 6:35, 13:00, 14:25, 15:28, 17:55 रखा गया है। वहीं हावड़ा से खड़गपुर के लिए केवल दो ट्रेन चलेगी जिसका समय 03:30 व 16:25 है जबकि हावड़ा टू मेदिनीपुर सात लोकल ट्रेन चलाई जाएगी जिसका हावड़ा से खुलने का समय 02:45, 08:50, 09:45, 10:30, 13:30, 17:15, 18:40 रखा गया है।

Exit mobile version