खड़गपुर। देश में रास्ता घाटों के नाम राजनेताओं के नाम पर न रखकर बल्कि शहीद जवानों के नाम पर रखना चाहिए। ऐसा कहना है खड़गपुर के विधायक हिरण चटर्जी का। ज्ञात हो कि शनिवार को खड़गपुर में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता अमर जवान कप के पहले दिन आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर हिरण ने उक्त बातें कही। उन्होंने मंच से कहा कि जिस तरह डॉक्टरों के घर के सामने डॉक्टर व वकीलों के घर के सामने एडवोकेट व मंत्रियों के घर के सामने मंत्री लिखा होता है उसी तरह शहीद परिवारों के घर के सामने तिरंगा परिवार लिखा जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव उनके सामने रखा है। इसके अलावा उन्होंने दो और प्रस्तावों का जिक्र किया जिसमें रास्तों के नाम शहीद जवानों के नाम पर करने की बात कही वहीं देश के जिस किसी भी इलाके में जब तिरंगा फहराया जाता है तो उस समय वहां आस-पास अगर कोई शहीद जवान का परिवार रहता है तो उन्हें समारोह में बुलाना जरुरी किया जाए। उम्मीद है जल्द ही पत्र का जवाब उन्हें मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने खड़गपुर के रेल इलाकों के विकास कार्यों पर बात करते हुए कहा कि खड़गपुर में रेल के अधिकारी चाहे तो खड़गपुर का और विकास हो सकता है। इस अवसर पर खड़गपुर के पौर प्रशासक प्रदीप सरकार को भी बुलाया गया था लेकिन वे वहां नही पहुंचे जिसके बाद हिरण ने कहा कि हर किसी चीज को राजनीति से जोड़ना सही नही है कभी-कभी एक साधारण नागरिक की तरह कुछ सामाजिक कार्य करने चाहिए।