Site icon

जेम्स हत्याकांड के दोनों आरोपियों को जेल हिरासत में भेजा गया, परिवार को न्याय की आस तालाब में डूबने से हुई थी मौत, जेम्स अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा था तालाब

✍रघुनाथ प्रसाद साहू  9434243363

खड़गपुर। जेम्स हत्याकांड के दोनों आरोपियों को जेल हिरासत में भेज दिया गया जबकि मां सहित परिवार के अन्य सदस्य न्याय की आस में बाट जोह रहे हैं। ज्ञात हो कि विजयादशमी के दूसरे दिन जेम्स अपने दो अन्य साथी संजय बिहारी व अशोक के साथ तालाब सोनामुखी स्थित तालाब पहुंचा था चर्चा है कि इन लोगों ने शराब पी रखा था व तीनों दोस्त तालाब पहुंचकर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। साउथ साइड स्थित आफिसर्स कल्ब के पास आउटहाउस में रहने वाले के जेम्स जिसकी आय़ु लगभग 40 वर्ष थी उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई 17 अक्टूबर की सुबह जेम्स का शव तालाब में उतराते मिला जिसके बाद उसके पड़ोसी दोस्त संजय बिहारी व सेरसा स्टेडियम के पास रहने वाले अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की आयु 25 वर्ष के आसपास है। जेम्स की बहन मेरी दास ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज की है जिसके आधार पर पुलिस गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। मेरी का कहना है कि तीनों दोस्त सुबह घर से निकले थे व दोपहर में उक्त घटना घटी पर उनलोगों को कोई सूचना नहीं दी गई उल्टे संजय शाम में उसके घर आकर टीवी देख रहा था व अच्छी हिंदी पिक्चर देखने की फरमाइश कर रहा था उसे दोस्त की चिंता नहीं थी इधर मां ईश्वराम्मा बेटे के नहीं आने से चिंतित थी बाद में अशोक भी उसके घर आने पर बताया कि जेम्स नहाने तालाब में उतरा था व तैरना नहीं आने से उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई। 16 शाम से तालाब में खोजबीन शुरु हुई व 17 की सुबह उसका शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेम्स के डूबने से उसे बचाने के लिए आसपास के लोगों को नहीं बताकर दोनों दोस्त भाग गए जिससे दोनों पर संदेह पैदा होता है। पुलिस संजय व अशोक को गिरफ्तार कर चार दिनों की रिमांड ले घटनास्थल में ले जाकर घटना की पुनरावृति कर गुरुवार को अदालत में पेश करने पर दोनों को जेल हिरासत में भेज दिया गया। इधर मां ईश्वराम्मा सहित पूरा परिवार इंसाफ के लिए बाट जोह रहे हैं। ज्ञात हो कि जेम्स सक्युरिटी गार्ड का काम करता था जबकि घऱ में बहन मेरी व उसके दो बच्चे भी है जबकि जेम्स के दोनों दोस्त बेरोजगार है।पुलिस का कहना है कि धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।

 

Exit mobile version