Site icon

बोनस की मांग को लेकर आईआईटी में कर्मचारियों का प्रदर्शन

खड़गपुर। बोनस की मांग को लेकर आज आईआईटी खड़गपुर में कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल आईएनटीटीयुसी नेता जौहर पाल ने कहा कि पिछले साल भी दुर्गापूजा कोरोना के समय ही हुआ था व उस समय कर्मचारियों को बोनस दिया गया था। लेकिन इस साल कांट्रेक्टर बोनस देने से मना कर रहे है। उन्होंने कहा कि कम तनख्वाह पाने वाले कर्मचारी साल भर बोनस का इंतजार करते है जिससे वह दुर्गापूजा के समय अपने परिवार को कपड़े व अन्य सामान दिला सके। ऐसे में उनकी आस तोड़कर बोनस न देना दुखद है। इधर राज्य सरकार ने भी पूजा की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। वहीं पूजा को अब दो तीन दिन ही बचे है ऐसे में जब तक कर्मचारियों को बोनस नहीं मिल जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि इस प्रदर्शन में करीब 600 कर्मचारी शामिल हुए थे।

Exit mobile version