खड़गपुर। विश्व बांग्ला सारद सम्मान 2021 के लिए इस बार पश्चिम मेदिनीपुर जिले के 20 पूजा पंडालो को चुनकर उन्हें चार विभागों में विभाजित किया गया हेै व प्रत्येक विभाग में पांच पंडालों को रखा गया है। इस बात की घोषणा सोमवार को जिले की शासक डा.रश्मि कमल ने अपने कार्यालय से की। उन्होंने बताया कि किसी भी पंडाल को पहले व दूसरे ऐसे रैंकिंग में नही बल्कि कैटेगरी के अनुसार रखा गया है व हर कैटेगरी के पांचो पंडाल को समान सम्मान दिया गया है। ज्ञात हो कि जिले की पांच सबसे बेहतर पूजा की तालिका में जिन्हें रखा गया है उसमें खड़गपुर के सबुज संघ क्लब, मेदिनीपुर का रांगामाटी सर्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी, हुमगढ़ सर्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी, जगन्नाथपुर सर्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी व और तेमाथानी पल्लीश्री दुर्गोत्सव कमेटी शामिल है।
राधाकांतपुर सर्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी, कुशपाता सतेरोपल्ली सर्वजनीन को शामिल किया गया है जबकि कोविड नियमों का सही से पालन कर पूजा आयोजन करने वाले बेहतर पांच पंडालों में खड़गपुर के आदि पूजा कमेटी, प्रेमबाजार सर्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी, मेदिनीपुर सदर के एक्य सम्मिलनी सर्वजनीन दुर्गोत्सव, अशोकनगर सर्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी व घाटाल के बरुनी घाट सर्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी शामिल है।