Site icon Kgp News

लड़कियों के अश्लील फोटो व मैसेज भेजने के आरोप में आईआईटी खड़गपुर का छात्र गिरफ्तार

खड़गपुर। फेक प्रोफाइल बनाकर एक स्कुल के व्हाट्सएप ग्रुप में घुसकर लड़कियों के अश्लील फोटोस व गंदे मैसेजेस भेजने के आरोप में पुलिस ने आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि करीब दो महीने की जांच के बाद आरोपी बीटेक के छात्र महावीर कुमार को दिल्ली पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया। पता चला है कि महावीर तीन साल पहले स्कुल की एक लड़की को फेक आईडी से फोन कर उससे बातचीत की व फिर हैकिंग के माध्यम से उसके आनलाइन क्लास में घुस गया वहां पर इसे कई और लड़कियों के नंबर मिले। तब से वह इसी तरह हैकिंग का इस्तेमाल कर लड़कियों के स्कुल के

व्हाट्सएप ग्रुप में घुसकर छात्राओं व शिक्षिकाओं के अश्लील फोटोस व मैसेजस सेंड करने लगा।दिल्ली के डेप्यूटी कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते 8 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। तब से पुलिस उन नंबरों को खंगालकर सेंडर का लोकेशन पता करते हुए बिहार के पटना पहुंची व वहीं उसके घर से आरोपी महावीर को गिरफ्तार कर उसे जांच के लिए दिल्ली ले गई। पुलिस ने बताया कि यह सब काम करने के लिए व कैसे व किन चीजों का इस्तेमाल करता था पुलिस उससे पुछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है। ज्ञात हो कि महावीर आईआईटी खड़गपुर में बीटेक का छात्र है व फिलहाल कोरोना के कारण घर गया हुआ था।

Exit mobile version