खड़गपुर। केंद्रीय सरकार के कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवकों को विशेष प्रशिक्षण देने जा रही है रेलवे। विश्वकर्मा पूजा के दिन देश भर कुल 75 केंद्रों में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ जिसमें खड़गपुर वर्कशॉप भी शामिल है। इस अवसर पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया उनके अलावा कार्यक्रम में रेल्वे बोर्ड के वाईस चेयरमैन सुनीत शर्मा भी मौजूद थे। खड़गपुर वर्कशॉप में आयोजित कार्यक्रम का संचालन डेप्युटी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर प्रतापनारायण भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर रेलमंत्री ने देश में अयोजित कुल 75 केंद्रों में वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। पता चला है कि दक्षिण-पूर्व रेल्वे जोन के खड़गपुर व टाटानगर दो शहरों में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें से खड़गपुर में केवल वेल्डिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेल सुत्रों से पता चला है कि माध्यमिक पास किए हुए विद्यार्थियों का 20-20 करके एक-एक दल बना प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी 28 सितंबर से यह प्रशिक्षण चालू होने की संभावना है जोकि 18 कार्य दिवस तक चलेगा।