Site icon Kgp News

विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन मास्टरो ने किया प्रदर्शन, गिधनी संथाल पाड़ा लेवल क्रासिंग को बंद ना करने की मांग पर ग्रामीणों ने किया ट्रेन अवरोध, यातायात बाधित

खड़गपुर। रेलवे के खाली पड़े स्टेशन मास्टर के पदों पर तुरंत बहाली की मांग समेत कई अन्य मांगो को लेकर आल इंडिया रेलवे मास्टर्स एसोसिएशन की ओर से खड़गपुर डीआरएम आफिस के समक्ष स्टेशन मास्टरों ने प्रदर्शन किया व अपनी मांगों के समर्थन में डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्टेशन मास्टर्स अधिक कुशलता के साथ व मन लगा कर काम कर पाए इसके लिए कार्य स्थल पर स्टेशन मास्टर्स को रेस्ट रुम कि सुविधा दी जाए तथा वेतन व भत्ते से संबंधित समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय समिति के महासचिव दिलीप कुमार, मंडल सचिव सरोज कुमार के अलावा सतीश कुमार, गोविंद प्रसाद, राजेश मुंडा, झुमुर दास व अन्य उपस्थित थे।

गिधनी संथाल पाड़ा लेवल क्रासिंग को बंद ना करने की मांग पर ग्रामीणों ने किया ट्रेन अवरोध, यातायात बाधित

खड़गपुर। खड़गपुर-टाटा सेक्शन में गिधनी स्टेशन के समीप संथाल पाड़ा लेवल क्रासिंग को बंद ना करने की मांग पर ग्रामीणों ने शनिवार को ट्रेन अवरोध किया जिससे यातायात बाधित हुआ। ग्रामीणों ने सुबह पौने पांच से साढ़े नौ बजे तक ट्रेन अवरोध किया। ग्रामीणों की मांग है कि बंद कर दिए गए लेवल क्रासिंग को पुनः खोला जाए व उक्त जगह पर अंडरपास बनाया जाए ताकि खेती किसानी में कोई दिक्कत ना हो। इस संबंध में डीआरएम खड़गपुर खड़गपुर को पत्र भी सौंपा गया है।ज्ञात हो कि रेल प्रशासन लेवल क्रासिंग की संख्या कम करने को प्रतिबद्ध है।

SER TRAIN SERVICES DISRUPTED DUE TO PUBLIC AGITATION IN KHARAGPUR DIVISION

South Eastern Railway train services have been affected due to public agitation at Gidhni Station in Kharagpur-Tatanagar section since early morning today (25.09.2021). The agitation started at 05.45 hrs obstructing both up and down lines. As a result, the following SER trains have been regulated :-

Trains Controlled in the Section

DN Trains

• 02820 Anand Vihar-Bhubaneswar Special controlled at Gidhni
• 02830 Tatanagar-Howrah Special controlled at Chakulia
• 02259 Mumbai CSMT-Howrah Special controlled at Tatanagar

UP Trains

• 02222 Howrah-Pune Special controlled at Kharagpur
• 02021 Howrah-Barbil Special controlled at Kharagpur
• 02517 Howrah-Titlagarh Special controlled at Kharagpur

The agitation was withdrawn at 09.27 hrs. after which normal train services resumed.
……..

Exit mobile version