Site icon Kgp News

अवैध पटाखों से लदा ट्रक जब्त, दिवाली से पहले बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी

मनोज कुमार साह: पश्चिम मिदनापुर जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। पूजा से महज 3 हफ्ते पहले बेल्दा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे के साथ एक ट्रक को कब्जा किया गया। वाहन को रविवार रात खाकुर्दा बाजार में जब्त किया गया। एक खोज से पता चला, मालवाहक गाड़ी में बोरे और बोरे भरे हैं। वाहन को जब्त कर बेल्दा थाने ले जाया गया। हालांकि चालक और सहायककर्ता मौका समझकर फरार हो गए। पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। सूत्र के अनुसार रविवार शाम को भारी मात्रा में पटाखे पिकअप वैन गुरतला क्षेत्र से कांथी की ओर जा रही थी। उसी समय कुछ स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर गाड़ी को रुकवा लिया।

हालांकि चालक वाहन को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। तब स्थानीय लोगों ने बेल्दा पुलिस को सूचना दी। बेल्दा पुलिस ने आकर गाड़ी को जब्त कर लिया। बेल्दा पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतने अवैध पटाखे कहां से आए और पटाखों के अलावा कोई और विस्फोटक तो नहीं था।

Exit mobile version