Site icon Kgp News

दादी का भव्य मंगलपाठ में झूमे श्रद्धालु, श्री दादी सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया आयोजन

दादी के दरबार में दुनिया बदल जाती है
दर्शन मात्र से हाथ की लकीर बदल जाती हैं

दादी का भव्य मंगलपाठ का आयोजन प्रेमहरी भवन , मलंचा रोड में श्री दादी सेवा ट्रस्ट   की ओर से किया गया।  भादो नवमी के पावन पर्व पर बुधवार को बारिश के बावजूद  भव्य रुप से दादी का दरबार एवम श्री दादी जी के मंगलपाठ में पधारकर श्रद्धालु आलौकिक शृंगार, दिव्य ज्योति के दर्शन कर पुण्य के भागी बने।
श्री मंगलपाठ वाचक श्रीमती रोशनी गुप्ता, कोलकाता मैं दरबार में भक्तिमय समां बांधी।


Jagdish Agrawal: Radhamohan Gupta, Dipak kedia, Sumeet Agarwal, Banwari LAL Khadelwal,Manju Khadelwal,Premdevi Agarwal,Babita kedia, Sarwan Agarwal, Rajesh khajanchi,Shally Jhunjhunwala and others were present on the occasion.

Exit mobile version