Site icon Kgp News

6 शादियां करने के आरोप में युवक की गिरफ्तारी

खड़गपुर। एक से ज्यादा यानी 6 शादी करने के आरोप में पुलिस ने संतोष दोलुई उर्फ सोंटू नामक अभियुक्त को उसके एक ससुराल से गिरफ्तार कर थाने ले गई। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना इलाके के महेशपुर की है। पता पता है कि अभियुक्त युवक घाटाल के ही गोदाईपुर का रहने वाला है और वह पिछले कुछ सालों से हैदराबाद में रहकर फूल का व्यापार करता है। आरोप है कि जब भी वह हैदराबाद से वापस आता था तो एक शादी कर लेता था। ऐसा करके उसके एक दो नही बल्कि 6 शादियां की है। कल रात जब वह महेशपुर में अपने एक ससुराल में था तब वहां उसके ससुराल वालों को संतोष के कई शादियों वाली बात का पता चल गया जिसके बाद वहां हंगामा मचना शुरु हो गया। लोगों ने उसकी मार पिटाई भी की। पुलिस को खबर मिलने पर तुरंत वहां पहुंची व संतोष को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुछताछ में संतोष ने तीन शादियों की बात खुद कबूली है। पुलिस उससे और पुछताछ कर रही है।

Exit mobile version