मनोज कुमार साह:- खड़गपुर, बिना हेलमेट बाइक चलाना और बाइक के पिछे दो लोगों को बैठना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम देखते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में मौत का एक मुख्य कारण बिना हेलमेट के यात्रा करना है। इसलिए हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। चालक के अलावा बाइक के पीछे बैठे सवार को भी हेलमेट पहनना चाहिए। यह बात पश्चिम मिदनापुर जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ”अब से पुलिस उन लोगों के बाइकों को भी जब्त किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्गों पर नाके पर बिना हेलमेट देखा जाएगा। चाहे बाइक पर सभी के पास हेलमेट हो फिर कागजात देखे जाएंगे। हेलमेट नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि दातान के गापीनाथपुर क्षेत्र के एक युवक की शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गयी। उसकी पत्नी मौत से लड़ रही है। कुछ ही देर बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट बाइक चलाने को लेकर मीडिया को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बिना हेलमेट वाला चालक किसी भी कारण से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकल जाता है, और यदि कोई उसकी तस्वीर लेकर उसे या उसके कार्यालय को भेजता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सड़क दुर्घटना में सन 2020 में कुल 384 बड़ी दुर्घटना घटी है जिसमें से 428 लोग मारे गए जबकि इस वर्ष 21 में कुल 289 घटनाओं में 313 लोगों की मौत हो चुकी है।
2020 …
fatal case…384
Death …428.
2021 so far
fatal case…..289
Death…..313