Site icon Kgp News

साईकिल चोरी के आरोप में खरीदा का युवक गिरफ्तार, साईकिल जब्त  

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के भवानीपुर इलाके में हुई साईकिल चोरी के आरोप में खरीदा का युवक को गिरफ्तार किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि शनिवार को भवानीपुर के रहने वाले स्वर्ण व्यापारी प्रियव्रत कर्मकार  के छोटे बेटे ने शाम चार बजे मैदान जाने के लिए देखा तो घर से साईकिल गायब था। घर में लगे सीसीटीवी खंगालने पर एक युवक दोपहर एक बजे साईकिल घर से निकाल कर भागते देखा गया। जिसके बाद प्रियव्रत युवक की फोटो लेकर खरीदा, गिरिमैदान काजी मोहल्ला सहित कई जगहों में युवक की खोज की आखिरकार खरीदा मूड़ी मार्केट में किसी शख्स ने युवक की शिनाख्त मानस जायसवाल नामक खरीदा के युवक की मानस खरीदा सीपीएम पार्टी कार्यालय लाइन का निवासी है।जिसके बाद प्रियव्रत व उसके बड़े बेटे ने मानस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मानस ने साईकिल चोरी की बात स्वीकारी पुलिस मानस को गिरफ्तार कर साईकिल जब्त कर लिया व पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में और लोग तो नहीं जुड़े है। प्रियव्रत के पड़ोसी गौतम कर्मकार का कहना है कि इलाके में बीते एक महीने में लगभग पांच से छह साईकिल चोरी की घटनाएं घट चुकी है बढ़ रही साईकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रियव्रत ने एक पखवाड़े पहले ही अपने घर  सीसीटीवी लगवाया था। प्रियंका स्वर्ण दुकान भी भवानीपुर के पद्मपुकुर के पास स्थित घर में ही है पुलिस मंगलवार को मानस को अदालत में पेश किया।

 

Exit mobile version