खड़गपुर। सांस की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती बेटे के साथ कई दिनों से मां भी रह रही थी। लेकिन कल रात अचानक मां ने अस्पताल की खिड़की से कुदकर आत्महत्या कर ली। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की है। मृत महिला का नाम काजल सिंह(60) बताया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कई दिन पहले बुखार व सांस की शिकायत लेकर खड़गपुर लोकल थाना के रहने वाले मटू सिंह डेबरा अस्पताल में भर्ती हुआ था। कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी तबीयत ठीक न होने की वजह से उसे अस्पताल के सारी वार्ड में रखा गया था। इधर मंटू के घर में दूसरा कोई पुरुष न होने की वजह से अस्पताल प्रशासन ने उसकी मां को अस्पताल में रहने की अनुमति दे दी। फिर एक रात काजल सिंह ने अस्पताल के तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगालर आत्महत्या कर ली। अब आत्महत्या की वजह का पता नही चल पाया है। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है व मामले की जांच कर रही है।