Site icon

चेयरमैन कप शतरंज के चैंपियन बने वार्ड नं 6, खड़गपुर नगरपालिका की कुल 26 टीमें इंटर वार्ड टीम चेस चैपिंयनशिप में लिया था हिस्सा

✍रघुनाथ प्रसाद साहू 

खड़गपुर। खड़गपुर टाउन यूश तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रथम चेयरमैन कप शतरंज के चैंपियन बने वार्ड नं 6 बने जबकि रनर अप वार्ड संख्या 23 रहा व वार्ड 17 को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। युवा संघ मलिंचा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड सभी टीमें खेली जिसमें से वार्ड संख्या 6 अपने चार मैच जीती जबकि दो में ड्रा रहा जिससे टीम कुल 10 मैच प्वाइंट अर्जित कर टाप में रहा। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन वार्ड संख्या 31 का रहा।ज्ञात हो कि  खड़गपुर नगरपालिका की कुल 26 वार्ड की टीमें इंटर वार्ड टीम चेस चैपिंयनशिप में हिस्सा लिया था जबकि 9 वार्ड अपनी टीम ही नहीं उतार पाया प्रत्येक टीम में कुल चार खिलाड़ी थे व उम्र का बंधन नहीं था।

आयोजन से जुड़े शुभम ने बताया कि कई वार्डों में खिलाड़ियो की संख्या अधिक होने के कारण वहां पर क्वालिफाइंग मैच करा टीमें चुनी गई जबकि कई वार्डों में खिलाड़ियों का टोटा रहा जिसके कारण खेल में भाग ही नहीं ले पाए। जिन वार्डों की टीमें हिस्सा नहीं ली उसमें वार्ड संख्या 11,12,13,21,26,27,29,30,व 33 शामिल है। विजेता को ट्राफी दी गई इस अवसर पर खड़गपुह नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटर प्रदीप सरकार, अतनु लाहिड़ी, टीएमवाईसी के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह, असित पाल व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version