खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना इलाके के कोननगर में एक 17 वर्षीय मानसिक रुप से पीड़ित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कल उन्हें घाटाल महकमा अदालत में पेश किया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी रात में घर का कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए घर के सामने सड़क किनारे बने एक डस्टबीन के पास गई थी व कचरा फेंककर लौटते समय नशे में धुत दो स्थानीय युवकों ने जबरन उसे गाड़ी में बिठाना चाहा। लेकिन तब तक लड़की की चींख पुकार की आवाज सुनकर उसके परिजन वहां पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीटाई शुरु कर दी। इतने में शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे व उन युवकों की पिटाई कर उन्हें धर दबोचा। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। लड़की की मां ने बताया कि समय रहते स्थानीय लोग वहां आ पहुंचे और उनकी बेटी के साथ गलत होने से उसे बचा लिया। मां के शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है व अदालत में पेश किए जाने के बाद पुलिस हिरासत में ले आरोपियों से पुछताछ कर रही है।