Site icon Kgp News

तिरंगा यात्रा निकाल दी गई शहीदों को श्रद्धांजली, विधायक ने जिला शासक कार्यलाय के समीप दिया धरना

 

तिरंगा यात्रा निकाल दी गई शहीदों को श्रद्धांजली, विधायक ने जिला शासक कार्यलाय के समीप दिया धरना

खड़गपुर।  भाजपा युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। खड़गपुर शहर के गोलबाजार से यात्रा मंगलवार की शाम निकाली गई जो कि खड़गपुर एसडीओ कार्यालय में समाप्त हुआ। इस अवसर पर वक्तव्य रखते हुए शैलेष शुक्ला ने कहा कि हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं व इस अवसर पर शहीदों को याद किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री राव, दीपसोना घोष,  प्रबीर दास, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अर्निबान सुकुल महिला मोर्चा की जिला सचिव तृषा चकलादार व अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला शासक कार्यालय के समीप भाजपा की ओर से राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें खड़गपुर शहर के विधायक हिरण्मय चट्टोपाध्याय, भाजपा के जिलाध्यक्ष सौमेन तिवारी व अन्य उपस्थित थे।

 

 

Exit mobile version