Site icon Kgp News

प्रौढ़ा के साथ बलात्कार मामले में आरोपी गिरफ्तार, नर कंकाल बरामद

खड़गपुर। आज सुबह पूजा का फूल तोड़ने जाते वक्त दुष्कर्म का शिकार हुई एक प्रौढ़ महिला। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाने के 14 नंबर वार्ड इलाके की रहने वाली एक प्रौढ़ महिला के साथ घटी। पीड़िता ने बताया कि रोज की तरह वह आज सुबह भी फूल तोड़ने के लिए परेश नगर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गई हुई थी। तभी वहां स्थानीय निवासी काशीनाथ राय नामक एक प्रौढ़ व्यक्ति ने अचानक से उस पर झपटा मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी व फिर बाद में मुंह बांधकर उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया व बाद में पैसे का हवाला देकर किसी को बात नहीं बताने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि बाद में किसी तरह वह घर पहुंची व पुरी घटना परिजनों को बताया जिसके बाद परिजनों ने घाटाल थाने में काशीनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है व काशीनाथ राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नर कंकाल बरामद
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के हरीराजपुर इलाके में एक नर कंकाल का सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्थानीय कुछ लोगों ने कंकाल के सिर को देखकर पुलिस को खबर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस इलाके में पहुंची व फिर कंकाल को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई। पुलिस का कहना है कि ऊपर से देखने पर यह किसी पुरुष का कंकाल मालूम पड़ता है लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद असलियत का पता चल जाएगा। इधर बीते 30 जुलाई को नोंटू दोलई नामक स्थानीय एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी लेकिन उसका शव बरामद नही हो पाया था। लोगों को आशंका है कि यह नोंटू का सिर हो सकता है।

Exit mobile version